Home देश गजब ? सीएम नीतीश कुमार कल ‘लू’ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई...

गजब ? सीएम नीतीश कुमार कल ‘लू’ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण?‍♂

0

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो)। बिहार में भीषण गर्मी की वजह से लू की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढती जा रही है। बिहार का मगध परिमंडल क्षेत्र में भीषण गर्मी का तांडव मचा हुआ है। आसमानी आफत ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है।

बिहार में भीषण गर्मी और आग उगलती लहर के बीच सीएम नीतीश कुमार गुरु वार को लू प्रभावित जिले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

सीएम नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में है। वे एक देश एक चुनाव पर सर्वदलीय बैठक में शामिल होने गए हैं। गुरुवार को वे दिल्ली से वापस आकर बिहार के लू प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे।CM NITISH 1

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा, गया और औरंगाबाद जिलों के कई प्रखंडों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया के एएनएमएमसीएच जाएंगे। जहां लू और गर्मी की वजह से बीमार लोगों का हाल-चाल जानेंगे।

सीएम गया में ही हीट बेव से पैदा हुए हालात के साथ एईएस से निपटने के लिए तैयारी की समीक्षा करेंगे। सीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहेगें।

बताते चलें कि बिहार का गया जहाँ लू से सर्वाधिक मौते हुई है। जबकि लू से प्रभावित लोगों का इलाज गया के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version