इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्षा दीपिका पाण्डेय के नेतृत्व में अनोखी पदयात्रा निकाली गई, मुख्य सड़क पर निकली पदयात्रा में दीपिका पाण्डेय थाली बजाकर नारेबाजी करते नजर आईं, वहीं पार्टी समर्थक स्थानिय मुद्दों से जुड़ी तख्तियां लिए प्रदेष सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।
पार्टी कार्यालय में आयोजित जनवेदना सम्मेलन की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् से की गई। इन्दिरा की तस्वीर पर माल्र्यापण के बाद आयोजित परिचर्चा में नोटबंदी और स्थानिय मुद्दों पर महासंग्राम छेड़ने का आगाज किया गया। इस मौके पर पार्टी नेता सत्यजित सिंह ने कहा कि विकास के मुद्दों से भटक चुकी भाजपा सरकार जनता का शोषण कर रही है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम, पूर्व मंत्री कृश्णा नन्द झा और अवध बिहारी सिंह की उपस्थित देखी गई, वहीं पर्यवेक्षक चंदन यादव और संतोश सिंह भी साथ-साथ नजर आए।