Home बिहार कतरीसराय में 14 मोबाइल और नाप-तौल के पेपर के साथ दो साइबर...

कतरीसराय में 14 मोबाइल और नाप-तौल के पेपर के साथ दो साइबर अपराधी धराया

0

katrisaraiनालंदा (राम विलास)। सोमवार को कतरीसराय पुलिस ने फिर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने कतरीसराय गांव के दिनेश राम , बल्द धोबी राम के घर और झोपड़ी में एक साथ छापामारी की। छापामारी के दौरान दिनेश राम और उसके साले के बेटे सदानंद कुमार, पिता सुनील राम, राजगीर थाने के नोनही गांव निवासी को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, एक लैपटॉप , नापतौल के दो पेपर , दो बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर लिखा हुआ रजिस्टर पुलिस ने दिनेश राम के घर से बरामद किया है।

यह जानकारी कतरीसराय थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि कतरीसराय कभी वैद्यो का गांव हुआ करता था। लेकिन अब यह साइबर अपराधियों का गांव है ।

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी अपना धंधा बंद करें। वरना जेल जाने के लिए तैयार रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब कतरीसराय में साइबर अपराधियों का खैर नहीं है । वह धंधा बदले या कतरीसराय छोडे । पुलिस ने कतरीसराय को साइबर अपराधी से मुक्त करने के लिए कमर कस ली है । पुलिस को सूचना मिलेगी तो पुलिस उसे धर दबोचने और जेल भेजने में देर नहीं करेगी।

उन्होंने दावा किया कि कई और साइबर अपराधियों की पहचान की गई है । उनकी गिरफ्तारी की पुलिस तैयारी कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version