रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। हरमू स्थित पटेल भवन में आम आदमी पार्टी के झारखंड के राज्य संयोजक जयशंकर चौधरी द्वारा राँची जिला समिति के पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
अमरदीप , राशिद जामिल एवं पूर्व डी. एस. पी श्री रामाधीर प्रसाद को महानगर उपाध्यक्ष, एवं अशोक कुमार विश्वकर्मा को सचिव का पदभार दिया गया है।
राँची जिला महिलाध्यक्ष के रूप में पुष्पा भारती एवं उपाध्यक्ष के रूप में मेहरू निशां का मनोनयन किया गया है। कुमार रोहित को महानगर संगठन सचिव बनाया गया है।
साथ ही राँची जिले में पाँच नगर निगम समिति सदस्य बनाये गये हैं, जिसमें मयंक राज, सुरजभान तिवारी, सुजीत कुमार, मकसुद अली एवं मोहम्मद इमरान को पदभार दिया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक श्री जयशंकर चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी राँची जिले में संगठन विस्तार के साथ हीं आम जनों के हितों की लड़ाई लड़ेगी। वर्तमान में रघुवर सरकार जिस प्रकार से आम आदमी के हितों कि अनदेखी कर अधिनायकवाद की राजनीति कर रही है, हमारी आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है एवं ऐसी जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अाम आदमी पार्टी प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर नव मनोनित कमिटी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं सबने पार्टी के मूल सिद्धांतों को अपनाने एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया।
साथ हीं कई नये लोगों ने पार्टी कि सदस्यता ग्रहण कि,जिनको टोपी पहनाकर श्री जयशंकर चौधरी जी के द्वारा सदस्यता दी गई।
इस कार्यक्रम का संचालन राज्यसमिति सदस्य श्री पवन पांडे के द्वारा किया गया।इस अवसर पर आलोक शरण,परवेज सहजाद, रेनुका तिवारी, मनोज लाल, यास्मिन लाल, सज्जाद अंसारी, अमिता लाल, राजेश कुमार, कविता सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।