Home कला-संस्कृति होली के मौके पर छलका मिथिला की मिठास

होली के मौके पर छलका मिथिला की मिठास

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। होली की आहट सुनाई दे और मिथला की होली के गीत न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। मिथला की मिठास केवल बिहार ही नहीं सैकड़ों किलोमीटर दूर झारखंड में भी सुनाई दे रहा है।

झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर कॉलोनी स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में मिथिला संकीर्तन मंडली की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मैथिली कलाकारों ने होली के गीतों का अद्भुत समां बांधा।

यहां देर रात श्रोता मिथिला के मिठास का रसपान करते रहे और मिथिला के लोकगीतों पर झूमते रहे।

बता दें कि हर साल मिथिला संकीर्तन मंडली की ओर से होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जहां सरायकेला और जमशेदपुर में बसे मिथिलावासियों का जुटान होता है और लोग अपने परंपरा के तहत फागुन के गीतों का लुफ्त उठाते हैं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6U836-XWDP4[/embedyt]

error: Content is protected !!
Exit mobile version