Home गांव-देहात हिलसा एसडीओ ने नल-जल योजना में एक पंचायत में पकड़ी 85 लाख...

हिलसा एसडीओ ने नल-जल योजना में एक पंचायत में पकड़ी 85 लाख का घोटाला, FIR दर्ज

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (धर्मेंद्र)। बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना में सुमार नल-जल योजना में किस कदर लूट-खसोट हो रहा है। इसका खुलासा नीतीश के गृह जिला नालंदा के हिलसा अनुमंडल में तब हुआ, जब एसडीओ वैभव चौधरी मामले की जांच करने पूना गांव पहुंचे।

sdm hilsa baiwav choudhry 2

पूना पंचायत के नौ वार्डों के निरीक्षण में एसडीओ ने पाया कि नल-जल योजनाओं के काम में खूब लापरवाही बरती गई। योजना में घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल किया गया।

वाटर टैंक के जरिए पानी की सप्लाई की जानी चाहिए लेकिन सीधे मोटर से सप्लाई कर दी गयी। कार्य अभी पूर्ण भी नहीं हुआ और सभी राशि की निकासी भी कर ली गयी।

इस घपलेबाजी में एसडीओ ने प्रारंभिक जांच में पूना पंचायत के मुखिया तथा सचिव के अलावा सभी नौ वार्ड सदस्य को दोषी माना।

एसडीओ वैभव चौधरी ने बताया कि कुल पचासी लाख रुपये की घपलेबाजी की गयी। इस संबंध में बीडीओ राजदेव कुमार रजक के आवेदन के आधार पर हिलसा थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गयी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version