परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि सरकार-प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों को रात मे ठहरने की, शौच की एवं पेयजल आदि जैसी समस्याओं की दिशा में कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
इन समस्याओं को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए JMM पार्टी ने चलंत शौचालय की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, टेन्ट लगवाकर हजारो अभ्यर्थी के ठहरने की समुचित व्यवस्था मोरहाबादी मैदान में की है।
यह व्यवस्था मुख्य रूप से JMM केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडे, केन्द्रीय सदस्य अंतु तिर्की, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष तारकेश्वर महतो आदि करते देखे गये।