Home देश सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से गोली कांड का उद्भेदन

सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से गोली कांड का उद्भेदन

0

बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। विगत 25 फरवरी 2018 को अज्ञात अपराधियों के द्वारा प्रेम प्रसंग के मामले में नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।

उक्त घटना के संबंध में मानपुर थाना में 27 फरवरी 2018 को कांड संख्या 30/18 दर्ज कर बिहार शरीफ डीएसपी निशित प्रिया द्वारा अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज से संलिप्त अपराधकर्मी बिहार थाना क्षेत्र के नकटपूरा गांव निवासी नरेश प्रसाद उर्फ ताड़ी के पुत्र पंकज कुमार उर्फ भोला यादव तथा गोरेलाल यादव के पुत्र पवन कुमार की पहचान की गई।

तत्पश्चात डीएसपी  के नेतृत्व में मानपुर थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह, अस्थावां थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, भिंड थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं सशस्त्र बल की टीम के द्वारा पंकज कुमार उर्फ भोला यादव के घर पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के समक्ष उसने अपने अपराध की घटना में संलिप्तता स्वीकार किया तथा अपने ही गांव के पवन कुमार को घटना में सहयोग करने की बात कबूल किया।

प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी ने बताया कि इस मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version