Home झारखंड सीधी मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एक  जवान शहीद

सीधी मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एक  जवान शहीद

0

“इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ  का एक जवान विश्वजीत चौहान शहीद हो गए हैं। वे भेलवाघाटी सीआरपीएफ कैम्प में पदस्थापित थे..”

velwaghati ANI

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। झारखंड-बिहार की सीमा से लगे भेलवाघाटी में सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ ने एक सीधी मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। एक AK-47 राइफल और 4 पाइप बम भी बरामद की गई है। हालांकि इस कार्रवाई में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया है।

गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भटुआकुल्हा में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमे होने की सूचना पर सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन ने सोमवार तड़के करीब चार बजे सर्च अभियान शुरू किया।

सीआरपीएफ के जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए। उनके पास से एक एके-47 राइफल, तीन मैग्जीन और चार पाइप बम भी बरामद हुए हैं।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस एवं सीआरपीएफ की टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपेरशन चला रही थी।

पुलिस को नजदीक आते देख मावोवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मावोवादियों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version