इसके पूर्व सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल हुई थी कि पत्रकार योगेश किसलय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के कई मतलब निकाले जा रहे थे।
आम तौर पर माना जाता है कि दिल्ली की लॉबी के कारण योगेश किसलय सीएम के प्रेस सलाहकार तो बन गये थे लेकिन कभी भी उन्हें पद के अनुरुप महत्व नहीं दिया गया। उन्हें सदैव हाशिये पर रखा गया, जिससे वे सदैव काफी असहज महसुस कर रहे थे।
इसकी जानकारी मिलते ही अजय कुमार ने अपनी लॉबी-लाइजनिंग तेज की और राजनीति सलाहकार से प्रेस सलाहकार बनने की जुगत भिड़ा ली। इसकी भनक मिलते ही योगेश किसलय ने अपने पद से इस्तीफा देने में ही भलाई समझी, जिसे सीएम ने तुरंत स्वीकार कर ली।
हालांकि यह भी कहा जाता है कि सलाहकार रजत सेठी के कहने पर सीएम ने अजय कमार और योगेश किसलय दोनों से साथ इस्तीफा मांगा था और दोनों ने तत्काल दे भी दिया। लेकिन जहां योगेश किसलय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया , वहीं अजय कुमार को स्टैंड मोड में रखा गया है।