पटना (संवाददाता)। पटना पुलिस ने पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर आज से 24 घंटे पेट्रोलिंग की शुरुआत की है। जिले के तमाम आला पुलिस अधिकारी और सैड़कों जवानों ने साइकिल और बाइक से हाइवे पर पेट्रोलिंग की।
वे सुबह 8 बजे अपने आवास से निकले थे। इनके साथ पटना के तीनों सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी भी शामिल थे। पटना के अंदर साइकिल से पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस टीम भी थी।
सुबह-सुबह साइकिल से पटना से बख्तियारपुर तक जाने के पीछे एसएसपी के कई मकसद थे। शहर और हाइवे की सेक्योरिटी व्यवस्था को देखना था। इसके साथ ही पुलिस जवानों का फिटनेस टेस्ट भी चेक करना था।
पटना से बख्तियारपुर जाने में एसएसपी को साइकिल से 2 घंटे लगे। फिर वापस भी साइकिल से आना था, लेकिन धूप होने की वजह से उनको वापस गाड़ी से आना पड़ा।
इस दौरान एक बात तो साफ हो गई कि एसएसपी राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर कितने एक्टिव मोड में हैं।