एक्पर्ट मीडिया न्यूज। बिना अच्छी संपर्क सड़क के गांवों के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। इससे कृषि, रोजगार, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था आदि सब कुछ प्रभावित होती है।
प्रखंड के कैला पंचायत के रामचक गांव से तीन दिशायों में मार्ग निकलती है। एक रास्ता रामचक गांव को नगरनौसा-बडीहा मेन रोड से जोड़ती है। दूसरा रास्ता को प्रेमनबीघा गांव से जोड़ती है और तीसरा रास्ता गढ़ियापर गांव की ओर जाती है। इन तीनों मार्गों की हालत तस्वीरें खुद बयां करती है।
गांव वालों ने कई बार इस बात मांग की लेकिन किसी जिम्मेवार जनप्रतिनिधि या अफसर के कान में जूं नहीं रेंगी।
यहां एक रास्ते पर ईट सोलिंग 7-8 साल पहले हुआ था। बड़ी गाड़ियों के आने के कारण और रोड के बगल की मिट्टी का कटाव किये जाने के कारण वह जगह जगह धंस गयी है और जिस रास्ते पर ईट सोलिंग न दिख रही है, वह रास्ता रामचक से आगे प्रेमनबीघा को जाती है, उस पर आज तक ईटा सोलिंग हुई ही नही।