Home देश लगातार भारी बारिश से एनएच-33 पर आवागमन ठप

लगातार भारी बारिश से एनएच-33 पर आवागमन ठप

जमशेदपुर (न्यूज ब्यूरो)  लगातार हो रही बारिश के कारण जमशेदपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर गालूडीह के पास एनएच-33 पर बना डायवर्सन बह गया है। इससे झारखंड से बंगाल और ओडिशा जाने के लिए सीधा संपर्क टूट गया है।

एनएच-33 पर मौजूदा पुराना पुल क्षतिग्रस्त कर नया पुल बनाया जा रहा है। इसी के विकल्प में डायवर्सन बनाया गया था। अब इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप है।

दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। कुछ गाड़ियां गांव के रास्ते मऊभंडार होकर बंगाल और ओडिशा की ओर जा रही हैं। अगले दो-तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की आशंका है।

देखिये बारिश में पानी से डूबा हुआ जमशेदपुर शहर की सांकेतिक तस्वीरें…..TATA Jamshedpur1

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version