Home देश राजेन्द्र से डॉ. राजेन्द्र बने उपेक्षित प्रतिभा का एक और रिकार्ड!

राजेन्द्र से डॉ. राजेन्द्र बने उपेक्षित प्रतिभा का एक और रिकार्ड!

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। आखिरकार झारखंड के राची जिले के ओरमांझी प्रखंड के आनंदी निवासी राजेन्द्र कुमार ने अपनी लगन- मेहनत से वर्ल्ड रिकार्ड बना डॉ. राजेन्द्र कुमार अब डॉक्टेट की उपाधि से सुशोभीत हो चुके है।

झारख्ड प्रांत में यह एक ऐसा पहला व्यक्तितव बन कर उभरे है, जिसकी अहर्ता कोई नही रखते। लेकिन एक गांव-गरीव के युवक की प्रतिभा की कद्र नहीं मिलता। सारे लोग अपने नीजि स्वार्थ में प्रतिभा और उपलब्धियों के इस्तेमाल की जुगत में भिड़ जाते हैं।2

बहरहाल, डॉ.राजेन्द्र ने एक और नया कारनामा कर दिखाया है, वह है अपनी पेट की तंत्रिका शक्ति से 12 एसएस की स्टैंडर्ड कंपनी टिसकों

की सरिया-छड़ को लूगदी बना दिया है।

लेकिन सबाल उठता है यह अब डॉ.राजेन्द्र यह सब क्यों कर रहा है, जबकि स्थानीय मीडिया,जनप्रतिनिध, उसके नुमाइंदे, सरकारी महकमा आदि समेत समाज और अपने दायित्व के प्रति घोर लापरवाह ही नही दिख रहे, अपितु नैतिक अपराधी के रुप में स्पस्ट है।

देखें वीडियो…एक कड़वा सच….लेकिन मीडिया और समाज के कद्र के मोहताज…

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version