अन्य
    Sunday, December 8, 2024
    अन्य

      राजगीर में बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

      नालंदा ( राम विलास )। सोमवार को राजगीर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । राजगीर प्रखंड कार्यालय परिसर से निकाली गई इस रैली को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार और अंचल पदाधिकारी सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

      इस अवसर पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रघुनंदन चौधरी भी मौजूद थे। राजगीर नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए यह मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई । इस रैली में कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय समेत सैकड़ों स्कूली बच्चे शामिल हुए ।

      इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण नगर पंचायत चुनाव कराने के लिए यह मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई है । रैली के माध्यम से वोटरो को जागरूक किया गया ।

      उन्होंने कहा कि हर एक मत बहुत अनमोल है। वोट देना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है । इसका प्रयोग सभी वोटरो को अवश्य करना चाहिए ।

      उन्होंने मतदाताओ से 21 मई को अपना मतदग के लिए आम जनता से अपील की ।उन्होंने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण में आपका मत बहुमूल्य साबित होगा ।

      इस रैली मे प्रखंड के सभी कर्मचारी, शिक्षक आदि शामिल हुए । राजगीर बाजार की विभिन्न सड़कों से यह रैली गुजरी ।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!