Home देश यूं लांच हुआ बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (BICA) की बेवसाईट

यूं लांच हुआ बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (BICA) की बेवसाईट

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज।  बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, हाजीपुर के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर IAS मिथलेश मिश्र (कारा महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं) ने संस्थान के वेबसाइट का उदघाटन किया।

bica inauguration 4इस अवसर पर विभाग के निदेशक, संस्थान के निदेशक नीरज कुमार झा, उपनिदेशक, सत्र समन्वयक, प्रशिक्षक, प्रशिक्षु, संस्थान के वरीय आईटी प्रबंधक आशीष कुमार एवं आईटी मैनेजर सूरज कुमार सिन्हा, श्री त्रिपुरारी शरण, आईएएस, अध्यक्ष-सह- सदस्य, राजस्व पर्षद, बिहार पटना भी उपस्थित थे। स्थापना दिवस के अवसर कारा अधीक्षक के विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया।

बता दें कि बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, हाजीपुर (bihar Institute of Correctional Administration , Hajipur)  में कारा एवं सुधार सेवाएं से संबंधित  पदाधिकारियों एवं कर्मियों का सांस्थिक प्रशिक्षण होता है

बिहार लोक सेवा आयोग  द्वारा चयनित तीन सेवा के पदाधिकारियों- कारा अधीक्षक, अभियोजन पदाधिकारी एवं प्रोबेशन अधिकारी का सांस्थिक प्रशिक्षण होता है। इसके अलावा- सहायक कारा अधीक्षक, जेल वार्डर आदि कर्मियों का भी सांस्थिक प्रशिक्षण कराया जाता है।

यह बिहार का एक मात्र संस्थान हैं, जहाँ प्रशिक्षु के लिए बेहतरीन क्लास रूम, योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम, मेस, मेडिकल, होस्टल, कैंटीन, जीम, बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट ग्राउंड, PT- पैरेड, ग्रीन कैंपस आदि की व्यवस्था है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version