Home देश मालिकाना हक को मंत्री सरयू राय ने दी हवा, बोले- अपनी साख...

मालिकाना हक को मंत्री सरयू राय ने दी हवा, बोले- अपनी साख बचाए सरकार

सरकार का अभी एक साल बचा है। इस एक साल में सरकार को अपनी साख मजबूत करनी चाहिए। भ्रष्टाचार के जो मुद्दे हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए….”

जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंण्ड सरकार के मंत्री सरयू राय ने सफलतापूर्वक चार साल पूरे होने पर एक प्रेस वार्ता बिष्टुपुर स्थित अपने अवास पर किया।

MANTRI SARYU RAY THANEDAR PAR BADKEमंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंण्ड राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। उन्होंने कंबल घोटाले पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि इसकी सीबीआई जांच करवाने कि मांग मैं मुख्यमंत्री से करुंगा और जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कारवाई होगी। इससे जनता में सरकार की साख बनी रहेगी।

वही मालिकाना हक पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि अब सरकार को जब से झारखंड राज्य बना है, उससे पहले से रह रहे लोगों को मालिकाना हक दे देना चाहिए।

मंत्री ने कहा जो भाव जमीन का हो, उन लोगों से सरकार ले कर उनको मालिकाना हक दिया जाए, क्योंकि मालिकाना हक के कारण सरकार को विपक्ष हंसी का पात्र बना रही है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version