हिलसा/करायपरशुराय ( चन्द्रकांत/पवन)। मानव श्रृंखला को लेकर निर्धारित रूट को गाजे बाजे के साथ हिलसा एसडीओ सृस्टिराज, डीएसपी प्रवेंद्र कुमार भारती ने निरीक्षण किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमराज और थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने करायपरसुराय प्रखण्ड के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से चौकी हड्डी डियावां-नगरनौसा पथ का जायजा लिया। इस दौरान लोगों से मानव श्रृंखला में भाग लेने का आग्रह किया गया।
एसडीओ ने कहा कि करायपरसुराय प्रखण्ड के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से लेकर नगरनौसा पथ के सिरहन्टा पल तक 5 सेक्टर बनाया गया है। सभी सेक्टर पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। 21 जनवरी को बनाए जानेवाली मानव श्रृंखला को लेकर सभी सेक्टर, जोनल, समन्वयकों की बैठक बीडीओ ने बैठक की।
इसमें मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले बच्चों, नागरिकों को लाने आदि जानकारी दी गई। बैठक में सेक्टर इंचार्ज, जोनल इंचार्ज, समन्वयकों के कार्य के बारे में बताया गया।
गौरतलब हो कि प्रखंड के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से सिरहन्टा तक 5 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाने के लिए 5 सेक्टर इंचार्ज तैनाथ की गई है।
बीडीओ ने बताया कि प्रत्यक सेक्टर में कंट्रोल रुम ,एक एम्बुलेंस, सभी सेक्टर में डॉक्टर व एनएम प्रतिनियुक्त किया गया है। आने जाने बाले छोटे बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अपने सीमा पर बैरियर लगाई गई है
उधर, दहेजप्रथा और बालविवाह उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवाह्न पर आगामी 21 जनवरी को आहूत मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए छात्र जदयू ने पूरी ताकत झोंक दी।
इस दौरान छात्र जदयू कार्यकर्ताओं ने दहेजप्रथा और बालविवाह को सबसे बड़ी सामाजिक कुरीतियां बताते हुए इसके विरोध में आवाज बुलंद करने और प्रस्तावित मानव श्रृंखला में शरीक होने का आवाह्न किया। इसके बाद छात्र जदयू से जुड़े कार्यकर्ता सड़क के किनारे खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाए जाने का रिहर्सल भी किया।
इस मौके पर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, सुगाबाबा, प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, मगध विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष प्रणव दिवाकर, रुपेश कुमार, कॉलेज इकाई के अध्यक्ष राज आर्यन, नगर अध्यक्ष रजनीश रंजन, पटना ग्रामीण के अध्यक्ष राहुल कुमार, कुंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, अनुपम कुमार, प्रेमजीत कुमार, हिमांशु कुमार, प्रेम कुमार, चुन्नू कुमार, ऋषि कुमार, आनंद कुमार एवं रवि कुमार आदि मौजूद थे।