” लंबे समय से गोविंद नगर में यह तुंद का पेड़ सूखा पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर कई बार पेड़ को कटवाने की मांग की थी। इसके बावजूद प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक छात्रा भी शामिल हैं, जो अपनी बहन के साथ कॉलेज जा रही थी। वहीं, मौके पर एक पुरुष की भी मौत हो गई, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।
घटना के बाद आसपास काफी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची तब किसी तरह से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि लंबे समय से गोविंद नगर में यह तुंद का पेड़ सूखा पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर कई बार पेड़ को कटवाने की मांग की थी।
इसके बावजूद प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। आखिरकार भारी बारिश होने की वजह से पेड़ अपने जड़ से अलग हो गया और आज सुबह ऑटो पर मौत बनकर गिरा। इससे लोगों में भारी आक्रोश है।