बोकारो के साड़म बाजार में सांप्रदायिक झड़प, डीएसपी का टूटा हाथ

    BERMO DSPबोकारो। बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के गोमिया स्थित साड़म बाजार में सांप्रदायिक झड़प होने की सूचना है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया है।

    यहां दो पक्ष के बीच हुए झड़प व पथराव में एसडीपीओ (डीएसपी) आरके मेहता का हाथ टूटा गया है। बोकारो के एसपी घटना की सूचना के बाद बेरमो रवाना हो गये हैं। स्थिति अब नियंत्रण में है।

    हांलांकि गोमिया पुलिस ने अपनी सक्रियता से स्थिति काबू में कर लिया है। कई थानों की पुलिस वहां कैंप कर रही है। एसडीएम कुलदीप चौधरी सहित पुलिस प्रशासन ने मौके पर मौजूद हैं और हालात को संभालने का प्रयास कर रहे हैं।

    बताया जाता है कि सड़म बाजार में किसी शरारती तत्व ने किसी घर के दरवाजे पर एक मवेशी का सिर रख दिया था, इसके बाद स्थिति बिगड़ गयी। इस शरारत के बाद वहां सौदागर मोहल्ला में दो समुदाय के बीच झड़प हो गयी।

    error: Content is protected !!
    Exit mobile version