Home गांव-देहात बुरुगुलीकेला नरसंहार पर बोले पूर्व सीएम रघुबर दास- ‘पत्थलगड़ी मुकदमा वापसी से...

बुरुगुलीकेला नरसंहार पर बोले पूर्व सीएम रघुबर दास- ‘पत्थलगड़ी मुकदमा वापसी से बढ़ा समाज विरोधियों का मनोबल’

0

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार से आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है……”

जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड प्रदेश के चाईबासा जिले के बुरुगुलीकेला हुए 7 लोगों की हत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कड़े शब्दों में निन्दा की है।

उन्होंने जमशेदपुर के एग्रीको स्थित आवास पर खास बातचीत में साफ तौर पर कहा कि तीन दिनों तक सूचना मिलने के बावजूद प्रशासन उस जगह तक नहीं पहुंच सकी। जिसका नतीजा है कि सात लोगों की निर्मम तरिके से हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि इस तरह बिना विचार किए पत्थलगड़ी मुकदमा राज्य सरकार वापस ली है, उससे समाज विरोधी शक्तियों का मनोबल बढ़ा है।

रघुवर दास ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार जिस तरह पत्थलगड़ी के केस को कैबिनेट में आनन-फानन में वापस करवा कर मुकदमा वापस ली है। उसी का नतीजा है कि समाज विरोधी शक्तियों का इस तरह का चेहरा समाज के सामने आया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uxOzbX1y2Iw[/embedyt]

cm hemant pathargari

error: Content is protected !!
Exit mobile version