बख्तियारपुर (पंकज कुमार)। अखिल भारतीय नौजवान किसान एवं मजदूर संगठन के बनैर तले दर्जनों किसानों ने कृषि उत्पादों का दाम बढ़ाने को लेकर बख्तियारपुर थाना चौक के पास एनएच 31 पर दूध और सब्जी फेंककर सरकारी नीति का विरोध किया ।
जिला संयोजक विवेक शर्मा ने बताया कि बख्तियारपुर से बड़हिया तक किसानों द्वारा सरकार के नीतियों का किसान सड़क पर दूध बहाकर एवं सब्जी फेंक कर बिरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को जो दूध का दाम दिया जा रहा है, वह पानी से भी सस्ता है। उनकी मांग है कि दूध का दाम पचास रुपये प्रति लीटर दिया जाय।
श्री शर्मा ने कहा कि तेलंगाना सरकार किसानों को 8 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दे रही है। इसलिए बिहार के किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जाय क्यों कि बिहार के किसान गरीब है। यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानी तो आने वाले महीने में बिहार बन्द करेंगे।