Home देश बिहार में सप्लाई के लिये भंडारित 40 लाख का नकली शराब देवघर...

बिहार में सप्लाई के लिये भंडारित 40 लाख का नकली शराब देवघर में जब्त

देवघर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बीती रात देवघर पुलिस ने लगभग 40 लाख रुपये का नकली शराब जब्त की है। तस्करों ने इस शराब को बिहार में खपाने की योजना बना रखी थी।

एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि बीते शुक्रवार की रात एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रघुनाथ रोड, झौसागढ़ी मे हरियाणा में बिक्री का टैग लगा हुआ नकली शराब का अवैध भंडारण कर उक्त शराब को बिहार राज्य भेजने की योजना बनाई जा रही है।

deoghar sp

ऐसे में प्राप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी रामनिवास यादव, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दीपक पांडे एवं उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रूप रात्रि में छापेमारी कर सभी शराब के बोतलों व अन्य सामानों को जब्त किया गया है। जब्त किए गए शराबों का बाजार मूल्य लगभग चालीस लाख रुपया है।

जब्त किये गए शराब में रॉयल स्टेग विस्की के 750 एमएल का 112 कार्टून (1344 बोतल), रॉयल स्टेग विस्की के 375 एमएल  का 191 कार्टून, रॉयल स्टेग विस्की के 180 एमएल का 16 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू विस्की के 750 एमएल का 141 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू विस्की के 375 एमएल का 103 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू विस्की के 180 एमएल का 25 कार्टून शामिल है।

साथ हीं बिना नंबर प्लेट के एक टाटा सफारी स्टॉर्म व एक महिंद्रा पीक-अप भैन एवं बिना नंबर प्लेट का एक पियागो टेम्पू को मौके से बरामद किया गया है।

इसके अलावा छः वाहन का नंबर प्लेट भी मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नम्बर प्लेट बदल-बदल कर इन गाड़ियों से शराब के खेप को इधर-उधर किया जाता था।

छापे मारी टीम में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी रामनिवास यादव, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दीपक पांडे, उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार मेहता, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, फैयाज खां, रामानुज सिंह, परमानंद पाल, एस एन शर्मा के अलावे सैट टीम के पुलिसकर्मी, नगर थाना की टीम आदि शामिल थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version