Home झारखंड बिना रिश्वत कोई काम न करने वाला कार्य.अभियंता 17,000 लेते रंगे हाथ...

बिना रिश्वत कोई काम न करने वाला कार्य.अभियंता 17,000 लेते रंगे हाथ धरा ही गया

0

एसीबी की टीम ने स्पेशल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र गांधी को 17 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धर दबोचा…..”

एक्सपर्ट मीडिया डेस्क। झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिला में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक कार्यपालक अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बुधवार को यह कार्रवाई की।crupt officer acb 1

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र गांधी को उनके दफ्तर से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह एक संवेदक से रिश्वत के पैसे ले रहे थे।

अमरेंद्र गांधी को रिश्वत लेते हुए दबोचने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके दफ्तर में कमरा बंद करके उनसे गहन पूछताछ की। इसके बाद उनके कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात भी एसीबी के हाथ लगे।

एसीबी की टीम अमरेंद्र गांधी के साथ-साथ उनके कार्यालय से जब्त किये गये कागजात भी अपने साथ ले गयी है। विशेष प्रमंडल कार्यालय में एसीबी की टीम ने करीब दो घंटे तक छापामारी की।

कहा जाता है कि लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में रहने वाले ठेकेदार आशुतोष कुमार से कार्यपालक अभियंता पीसीसी के टेंडर के लिए 17,000 रुपये घूस ले रहे थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने घूस और कमीशन के लिए सभी संवेदकों को परेशान कर रखा था। बिना पैसे के कोई काम ही नहीं करते थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version