अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      बड़ा थेथर है नगरनौसा बिजली विभाग का जेई !

      नगरनौसा (लोकेश)।  लाख सूचना के बाबजूद नगरनौसा बिजली विभाग के कानों में जूं तक नही रेंगता। आखिर रेगें भी तो कैसे, इसके कर्ता-धर्ता थेथर जो ठहरे।

      nagarnaussa je 1

      प्रखंड क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में कई दिनों से बिजली का पोल झुका हुआ है। ग्रामीणों ने इससे होने वाले हादसे की आशंका की बाबत कई बार शिकायत किये लेकिन विभागीय लोग कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

      ग्रामीणों के अनुसार बिजली के पोल और उस पर लगे नंगे तार फिलहाल के हरे पेड़ के सहारे टिके हैं, जो कि कभी भी जमींदोज होकर बड़े हदसे को जन्म दे सकती है।

      मदन कुमार, राजू कुमार, मुकेश कुमार,  अनिल कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के कर्मियों को सूचित करते-करते थक हार कर बैठ गये हैं। लेकिन स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई है।

      उधर प्रखंड के तीनी लोदीपुर में ज़मफर किया हुआ पोल कई दिनों पहले ही क्रेक कर चुका है। इसका खबर भी प्रकाशित होने के बाबजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया।

      दूरभाष के माध्यम से बात करने पर जेई ने इस संवाददाता को बड़ी वेशर्मी से बताया कि इस महीने के अंत तक लपे हुए पोल का निराकरण कर दिया जाएगा।

      सबाल उठता है कि इस दौरान खुदा न खास्ता कोई हादसा हो गया तो इसकी जबाबदेही जेई लेगा?

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!