Home एक्सपर्ट मीडिया न्यूज पुलिसकर्मी की मौत के बाद एनएच-33 पर वाहनों की लगी लंबी कतार

पुलिसकर्मी की मौत के बाद एनएच-33 पर वाहनों की लगी लंबी कतार

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। रांची-रामगढ़ फोरलेन मार्ग पर देर रात टीओपी में कार्यरत पुलिसकर्मी रामदेव यादव की मौत पप्पू ट्रेवेल्स बस के धक्के से घटनास्थल पर ही हो गई। वे पीसीआर वैन-15 के चालक के रूप में कार्यरत थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामदेव यादव चुटूपालु टीओपी के समीप कट में बाइक से मुड़ रहे थे। इसी बीच रांची से रामगढ़ की ओर जा रही पप्पू नामक बस ने धक्का मार दिया, जिससे वे वहीं गिर गए।

दुर्घटना के बाद ड्राइवर ने बस रोक दी, लेकिन टीपीओ से पुलिस वालों ने जब बस को रोकने को कहा तो उसने बस को भगाने के क्रम में रामदेव को कुचल दिया। इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई।

सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग -33 को जाम कर दिया। उन्होंने चुटूपालू में हाईमास्ट लाइट लगाने और टीओपी के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।

ग्रामीणों के अनुसार अंधेरा रहने और ब्रेकर नहीं होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए जब तक मांग पूरी नहीं होगी, शव उठाने नहीं दिया जाएगा।  इससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version