Home आधी आबादी ..और पुलिस SI पिंकी प्रसाद ने यूं ग्रहण की फर्स्ट ‘एक्सपर्ट एक्सलेंट’...

..और पुलिस SI पिंकी प्रसाद ने यूं ग्रहण की फर्स्ट ‘एक्सपर्ट एक्सलेंट’ सम्मान  

पिछले शुक्रवार  31 अगस्त, 2018 को एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क द्वारा आयोजित सोशल मीडिया क्विज में ‘एक्सपर्ट एक्सीलेंट’ रही पुलिस SI पिंकी प्रसाद को आज 3 सितबंर,18 को नालंदा जिले के दीपनगर आदर्श थाना परिसर पहुंच कर हमारी टीम ने सम्मानित किया।

first expert Exilient award 3 sept 2018नालंदा ब्यूरो। राजगीर निवासी जाने-माने आरटीआई-सोशल एक्टिविस्ट पुरुषोत्तम प्रसाद ने आज 3 सितंबर को पुलिस SI पिंकी प्रसाद को एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क टीम द्वारा घोषित ईनाम राशि 1001 रुपये  नकद एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर हमारी एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क की बिहार ब्यूरो प्रमुख जयप्रकाश नवीन, नालंदा जिला ब्यूरो टीम के राजीव रंजन, मो. मल्लिक फिरदौसी, नीरज कुमार, लोकेश पांडेय, मो. शहनवाज, पप्पु आदि लोग मौजूद रहे।

एक्सपर्ट एक्सीलेंट रही पुलिस SI पिंकी प्रसाद ने बताया कि एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क द्वारा प्राप्त ईनाम राशि से गरीब-असहायों के बीच खाने की सामग्री, वस्त्र आदि का वितरण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मूलतः जमूई जिला शहर निवासी पिंकी प्रसाद वर्ष 2009 पुलिस बैच की पिंकी प्रसाद वर्तमान में आदर्श थाना दीपनगर में बतौर सब इंसपेक्टर पदास्थापित हैं और वर्ष 2012 से अपने सेवा के दौरान 24 माह नालंदा जिला महिला थानाध्यक्ष , 22 महीना पावापुरी ओपी थानाध्यक्ष तथा 13 महीना कतरीसराय थानाध्यक्ष रह चुकी हैं।

विगत 31 अगस्त को एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क की ओर से व्हाट्सएप्प के 18 प्रतिष्ठित ग्रुपों में एक चित्र प्रेषित किये गए थे। उस चित्र में कुल 11 महापुरुषों के चेहरे छायाकिंत थे।

‘एक्सपर्ट एक्सलेंट’ जीनीयस बने पुलिस सब इंसपेक्टर पिंकी प्रसाद ने ‘All India news coverage’ नामक व्हाट्सएप्प ग्रुप में चित्र प्रश्न देखीं और उन्होंने प्रथम दृष्टया महज 29 मिनट के भीतर सही जबाव भेज डाले।

हमारी एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क टीम पिंकी प्रसाद सरीखे जीनीयस महिला पुलिस अफसर का सम्मान करते हुये उनके उज्जवल भविष्य का कामना करती है।

तो आगे आप सभी सुधी पाठक रहिये सोशल साइट को लेकर गंभीर। हमारे इस सकारात्मक पहल के बीच इंतजार कीजिये आने वाले शुक्रवार की। हमारे न्यूज ग्रुप के अगले सवाल के जबाव के लिये…और जीतना न भूलिये सम्मान राशि।

error: Content is protected !!
Exit mobile version