पत्रकारों का 15 सदस्यीय दल जेयूजे के प्रेदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ संपादक पत्रकार डॉ. रजत गुप्ता के नेतृत्व में डीजीपी डीके पांडेय, वरीय पुलिस पदाधिकारी शम्स तबरेज़ और ज़ोनल आईजी नवीन कुमार सिंह से मिलकर पत्रकारों पर हमलों को रोकने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग ज्ञापन सौंप कर किया।
वहीं जोनल आईजी ने वरिष्ठ पत्रकार ललन पांडेय पर हुए हमले और उन पर दर्ज किए गए नन बेलेवल धाराओं को जांच के हटाने की बात कही, कहा कि वरीय अधिकारियों के द्वारा जांच कराया जाएगा और केस को निरस्त किया जाएगा।
डीजीपी डीके पांडेय ने संगठन को आश्वस्त किया कि पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गम्भीर है और जेयूजे के अधिकारी कभी उन्हें सूचना दे सकते हैं इसके लिए डीजीपी साहब ने संगठन को अपना वाट्सप नम्बर भी उपलब्ध कराया।
प्रतिनिधिमंडल में जेयूजे के प्रदेश अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता, महासचिव शिवकुमार अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार लालन पांडेय, टीवी जर्नलिस्ट अरविंद प्रताप, राजनामा के सम्पादक मुकेश भारतीय, वरिष्ठ पत्रकार प्रताप सिंह, लालन पांडेय, रंगनाथ चौबे , रजनीकांत चौबे ,चंद्रकांत गिरी , काली चरण साहू, जावेद अख्तर , विजय मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।