“वेशक इस पुरुष प्रधान समाज में लाचार महिला के प्रति राक्षसी प्रवृति की घटनाएं आम हो गई है, लेकिन बात जब समाज के दिशा देने वालों का हो और वे प्रतिनिधि ही गिद्ध बन जाये तो फिर उसे नजरअंदाज करना बड़ा मुश्किल है।”
पीड़ित विधवा ने इस बाबत स्थानीय नगरनौसा थाना में एक लिखित आवेदन भी दी है।
बकौल पीड़ित विधवा, पंसस भुनेश्वर जमादार ने विधवा पेंशन बनाने को लेकर गलत नियत से उसके मोबाइल पर फोन कर अभद्र बात करता रहा है।
शुक्रवार के दिन अचानक पंसस भुनेश्वर जमादार ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में मिलते ही विधवा से कहा, ‘तुम्हारा पेंशन हम जरूर बनवा देंगे। तुम हमसे प्यार कर लो।‘
इधर पंचायत समिति सदस्य मुनेश्वर जमादार से महिला द्वारा लगाए गए आरोप के बारे में पूछा गया तो उसने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।