एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिला परिषद अध्यक्षा तनुजा कुमारी की कुर्सी ध्वस्त हो चुकी है । कुल 34 सदस्यों में से कुल 20 सदस्यों की उपस्थिति हुई । जिसमें से 19 सदस्यों ने तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी के विरोध में खड़ी हुई।
नालंदा जिला परिषद के अविश्वास प्रस्ताव संबंधी बैठक बुलाने सम्बन्धी जिला परिषद अध्यक्षा का पत्र उप विकास आयुक्त नालंदा को 2 जुलाई को प्राप्त हुआ। इस पत्र में जिला परिषद अध्यक्ष ने 7 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव संबंधि बैठक बुलाने का उल्लेख किया था।
बता दें कि नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव संबंधी बैठक से 7 दिन पहले इसकी सूचना सदस्यों को दी जानी है।
8 जुलाई को जिला में पंचायत उपचुनाव भी था। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग बिहार से एतद सम्बन्धी मार्गदर्शन मांगा गया।
राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्धारित नियम के अधीन अग्रेत्तर कार्रवाई का निदेश प्राप्त हुआ। नियम के अनुरूप जिला परिषद अध्यक्ष से पत्राचार कर अगली तारीख की मांग की गई।
जिला परिषद अध्यक्षा के द्वारा 13 जुलाई को अगली तारीख निश्चित की गयी। 13 जुलाई को हुए अविश्वास प्रस्ताव में 34 सदस्यों में से 20 सदस्य उपस्थित हुए।
उनमें से 19 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। फलतः अविश्वास प्रस्ताव पारित माने जाने की घोषणा की गई।