चंडी, नालंदा (संवाददाता)। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की अपातकालीन बैठक प्रखंड अध्यक्ष जन्मजय शाही की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य किसी भी रूप में हड़ताल पर नही जाएंगे।
प्रखंड अध्यक्ष जन्मजय शाही ने कहा कि एक गुट के द्वारा जिसका न जिले में कोई अस्तित्व है और न ही कोई संघ फिर भी कुछ कथित शिक्षक हड़ताल की बात कह प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था ठप्प करने में लगे हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि उनके संघ का हड़ताल पर नही जाने का निर्णय अटल है। क्योंकि समान काम के बदले समान वेतनमान देने का मामला न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय के फैसले के बाद ही कोई उचित कदम उठाया जाएगा।
वही, अध्यक्ष ने संघ के फैसले के विरूद जाकर कार्य करने और हड़ताल में शामिल होने के आरोप में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के तीन सदस्य शिक्षकों को निष्कासित कर दिया गया है। उनमें अरूण कुमार, विजय रविदास और प्रमोद कुमार शामिल है।
इस बैठक में शामिल शिक्षकों ने हड़ताल में शामिल न होने के चट्टानी एकता का ऐलान करते हुए हड़ताल को चंडी में विफल बताया।
Related articles across the web
Love Your Neighbour? It Depends Sister of Celtics star Isaiah Thomas dies in Washington state car crash Tightening the abdominals Robb: Five Predictions Entering Celtics-Bulls First Round Series Fast-tracked drug payments on hold The unlikely grammar school champion: 27-year-old from Bradford takes on teaching union Amazon Continues Aggressive Marketing of Echo Dot Via Discounts A survivor, now a dad: Virginia Tech tragedy, 10 years later Nitish Rana & resurgent Rohit Sharma fashion 6-wicket win for Mumbai Indians against Gujarat Lions Shooting creates chaos at Revere cinema, carnival