नगरनौसा, नालंदा (अजनबी भारती)। नालंदा जिले में भारी कुहासे के बीच ठंढ बढ़ गई है। इससे निपटने के लिये प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर असहाय गरीबों के बीच आलाव-लकड़ी एवं गर्म कपड़ों के वितरण अभियान शुरु कर रखा है।
आज नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में निवास करने बाले गरीव व असहायों को ठंड से बचने के लिए अंचलाधिकारी कुमार बिमल प्रकाश ने अंचल कार्यालय में गुरुवार के दिन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की तरह से उपलव्ध कराई गई कम्बल का बितरण किया।
अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के सभी नौ पंचायत के कुल 101 गांव-टोलों में अत्यंत गरीब, गरीब, असहाय व जरूरतमंदो को चिंहित कर अबिलंब ठंड से वचाव को लेकर हर प्रकार की सरकारी सुविधाये उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रखंड के सभी मुख्य चौक-चौराहों पे आम नागरिक के साथ राहगीर को ठंड से वचाव को लेकर अलाबा की पूर्ण व्यवस्था की गई, जो सुबह-शाम चिन्हित जगहों पे अलाबा जला रहे है।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में सीमा देवी लोदीपुर, गुलपतिया देबी लोदीपुर, टिंकू दिव्यांक, सुखिया देबी कैला ख़ारज़मा,चरित्र बिंद अकैड़, भगबतिया देबी पहाड़पुर, केशर मांझी मखदुमपुर सहित दर्जनों गरीब व असहाय को दिया गया।