सरिया (आसिफ अंसारी)। हज़ारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में बीते रविवार को हुई दोहरे आपराधिक घटनाओं को लेकर एक ओर जहां रेल यात्री समेत सामान्य लोग दहशत में हैं। वहीं दूसरी ओर रेल महकमा के कान खड़े हो गए हैं।
वहीं रेल डी आई जी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हज़ारीबाग़ रोड रेलवे स्टेशन में रविवार को हुई लूट तथा बम विस्फोट की घटना आपराधिक घटना है। पहली लूट की घटना के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल चुकी है। जिसका उद्भेदन जल्द ही करने की बात कही।
वहीं बम ब्लास्ट की घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि कहीं अन्य जगह लूट की घटना जैसे अपराध को अंजाम देने हेतु उक्त बम को छुपा कर रखा गया होगा, जिसमें रोहित मंडल नामक बच्चा घायल हो गया। इस मामले का खुलासा भी जल्द ही कर लेने की बात कही। उक्त बम को देशी बम बताया गया। इसके अतिरिक्त रेल यात्रियों की पुख्ता सुरक्षा को लेकर आर पी एफ़ के जवानों को कई निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि कर्तव्य परायण होते हुए किसी संदिगध व्यक्ति को स्टेशन परिषर में देखने पर जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाय। वहीं रेल संबंधित समस्या आने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहयोग लेने की भी बात कही।
उन्होंने बताया कि घायल रोहित की स्थिति सामान्य है उसके बयान के आधार पर मामले का उद्भेदन जल्द होगा।