अन्य
    Sunday, September 15, 2024
    अन्य

      चुट्टूपालू घाटी में बड़ा हादसा, आपस में टकराई कई वाहनें, दर्जन भर की मौत

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। रांची-पटना एनएच-33 फोरलेन मार्ग पर ओरमांझी के चुट्टूपालू घाटी में अहले सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी है। इस हादसे में दर्जन भर की मौत और दो दर्जन से उपर के जख्मी होने की सूचना है।

      जानकारी के अनुसार यह हादसा ओरमांझी टोल टैक्स के पास हुआ हो। बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर अनियंत्रित हो गयी और उसने एक 407 मिनी ट्रक, एक ट्रेलर, एक ट्रैकर, एक ट्रक व एक अन्य वाहन को चपेट में लिया।

      दुर्घटना इतना भीषण था कि दर्जन भर लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इस अनेक शव निकाले जा चुके हैं। वहां राहत बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्‍या बढने की संभावना है। हादसे में अन्य छह वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।

      हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं घायलों को लोगों की मदद से अस्‍पताल पहुंचाया गया है।hadsa 5 hadsa 2 hadsa 3 hadsa 4

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!