राजगीर (संवाददाता)। नालंदा पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर गठित राजगीर थाना पुलिस की टीम ने चमरडीहा मोड़ पर एक पिकअप भान को जप्त करते हुये झारखंड निर्मित 200 एमएल का कुल 1955 पाउच देसी शराब एवं 10 बोरा आलू वरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर राजगीर थाना के पुअनि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुअनि कामेशवर सिंह, पुअनि राजकुमार घोष एवं पुलिस सशस्त्र बल के सिपाही संदीप बसंत यदुवंशी, पप्पु कुमार वर्मा, हरिदेव कापरी आदि का एक टीम गठित किया गया था।
इस गठित टीम को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप भान नंबर बीआर-01GO-3007 में आलु के साथ शराब लदा है। इस सूचना पर टीम ने साढे चार बजे राजगीर स्थित बेलौर मोड़ पर रोकने हेतु हाथ दिया, लेकिन पिकअप भान का चालक तेजी से वाहन को लेकर भाग गया।
इसके बाद गठित टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन का पीछा किया गया तो पिकअप का चालक चमरडीहा मोड़ के पास वाहन छोड़ कर भाग गया।
इस जब्त वाहन से झारखंड निर्मित कुल 1955 पाउच लगभग 391 लीटर देसी शराब एवं 10 बोरा आलु बरामद हुआ। वाहन से दो मोबाइल भी जब्त किया गया है।