चंडी (संजीत)। नालंदा जिले के चंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बापू हाई स्कूल के मैदान में आयोजित जीत ले कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी धनंजय कुमार ने किया। खेल शुरू होने के पहले राष्ट्रीय गान गाया गया। जिस पर वहां पर उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर राष्ट्रीय गान का सम्मान किया।
जीत ले कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने भाग लिया है। जिसमे बिजेता टीम को 21 हजार रुपया और उप बिजेता टीम को 11 हजार रुपया से सम्मानित किया जाएगा।
यह मैच नॉक आउट आधारित पर खेला जा रहा है। जितने वाला टीम आगे बढ़ते जायेगे। और हारने वाला टीम बाहर होते जायेगे। यह मैच कुल 14 ओवर का खेला जा रहा है।
ओपनिंग मैच नालंदा स्पोर्टिंग बिहार शरीफ और एफसीए फतुहाँ के बिच खेला गया। नालंदा स्पोर्टिंग बिहारशरीफ की टीम पहले टॉस जीतकर कुल 14 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाया।
इसके जवाब में एफसीए फतुहा टीम ने सभी विकेट गवाकर मात्र 104 रन बनाए। इन्नु ने 24 गेंद पर 58 बनाकर मैन ऑफ द मैच घोषीत किया गया।
वही कमनटेटर के रूप में गुडली कुमार और अम्पायर में शंकर और निक्की ने भूमिका निभाया। इस मौके पर रियाज अहमद, पंकज कुमार, शम्भु राज, उमाकांत सिंह, रंजीत कुमार, रौशन कुमार, अशोक कुमार सहीत अन्य लोग मौजूद थे