बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नालंदा जिला को 2 अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन जी तोड़ मेहनत में लगी हुई है. वही पूरे बिहार राज्य में स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए दूसरे राज्यों से स्वच्छता ग्राही को भेज कर समाज में खुले में शौच मुक्त करने के लिए एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे हमारा देश के साथ साथ हमारा घर भी स्वच्छ और सुंदर रहे।
इस आलोक में आज जिले के बिहार शरीफ प्रखंड स्थित तिउरी गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच हरियाणा से आए हुए स्वच्छता ग्राहीयों के द्वारा उत्साहित कर खुले में शौच मुक्त करने की बात कही एवं स्वच्छता ग्राहीयों ने खासकर ग्रामीण महिलाओं को खुले में शौच करने पर होने वाले हानियां एवं बहुत सारे बीमारियों के बारे में बताया।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने ग्रामीण महिलाओं को बताया कि जल्द से जल्द अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करें। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया