“बेहद हैरान करने वाली तस्वीरें हैं। लाल कपड़ा पहने दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्य आज इस बात का खुलासा करते नजर आए कि पूरे देश में लगभग 2000 आनंद मार्गी स्कूल हैं , जहां तिरंगा नहीं फहराया जाता है।“
गोड्डा (नागमणी)। झारखंड प्रदेश के गोड्डा जिले से राष्ट्रीयता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। एक स्टिंग ऑपरेशन में यह खुलासा हुआ है कि जिले में स्थित दो आनंद मार्गी स्कूल हैं, जहां राष्ट्र ध्वज नहीं फहराया जाता है।
गुप्त सूचना के बाद किए गए स्टिंग ऑपरेशन में आनन्द मार्गी विद्यालयों के प्रधानाचार्य से हुई बातचीत में इस बात का खुलासा हुआ है कि आनंद मार्ग स्कूल में राष्ट्रध्वज तिरंगा नहीं फहराया जाता है।
संवाददाता से हुई खास बातचीत में पथरगामा के प्रधानाचार्य आचार्य मधुमयानंद अवधूत ने कहा कि 1964 से पथरगामा में उनका संस्थान चल रहा है, लेकिन यहां कभी भी तिरंगा नहीं फहराया जाता। क्योंकि उनका संस्थान वसुधेव कुटुम्बकं की भावना पर काम करती है।
वहीं गोड्डा आनंद मार्गी विद्यालय के प्रधानाचार्य आचार्य नित्यप्रेमानंद अवधूत ने कहा कि उनकी संस्था स्वास्तिक वाला झंडा को मानती है, दूसरा कुछ नहीं।