Home झारखंड गिरीडिह में आंधी तुफान, वेघर हो गये कई लोग, शासन से मदद...

गिरीडिह में आंधी तुफान, वेघर हो गये कई लोग, शासन से मदद की आस

0

saria news2सरिया(गिरिडीह)। शनिवार की दोपहर अचानक आयी आंधी तूफान ने घोर तबाही मचा दी। कहीं बिजली के तार टूटे तो कहीं बड़े बड़े पेड़ गिर पड़े जिससे कई जगह सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे ग्रामीणों ने गिरे टहनियों को काटकर आवागमन दुरुस्त किया।

इस आंधी तूफान से कई के मकान के छप्पर भी उड़ गए।जिसमें बगोदर थाना क्षेत्र के बरायें गाँव के अतहर सादिक़ इसके भुक्तभोगी हैं । उन्होंने बताया कि लगभग 1500 वर्गफीट में उनका मकान बना है।

जिसके छत एस्बेस्टस की चादर से ढका गया था। दोपहर को अचानक आयी तेज आंधी में उनके मकान में लगे सारे एस्बेस्टस की चादर उड़कर लगभग 50 फिट दूर जा गिरा व टूट कर रद्दी हो गया।

इस घटना से उन्हें लगभग 3 लाख रुपये का नुकशान है।वहीं घटना को लेकर पूरा परिवार आहत है। अंचलाधिकारी से स्थिति का मुआयना कर आपदा राहत कोष से मदद की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version