घटना के बारे में बताया जाता है कि पत्रकार निसार अहमद अपने घर पर बाथ रूम में स्नान घर में नहा रहे थे कि अचानक उन्हें बम की जोरदार आवाज सुनाई दी। उन्होंने जब बाथरुम से बाहर निकल कर देखा तो उनके घर में सिर्फ धुआं ही धुआं था। इस कारण वे किसी भी अपराधी को देख नहीं पाये।
उनके पड़ोसियों के अनुसार बम की जोरदार आवाज से वे भी सकते में आ गये। इस घटना की सूचना तत्काल पावापुरी थाना प्रभारी को दी गई लेकिन, पहुंचने का आश्वासन हीं सिर्फ दिया लेकिन, घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी समाचार प्रेषण तक पुलिस-प्रशासन से कोई कर्मी स्थिति का जायजा लेने या मामले की पड़ताल करते दोषी असमाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने नहीं पहुंच सका है।
पत्रकार निसार अहमद से बातचीत करने से पता चला कि उनके घर पर पहले भी हमले हो चुके हैं। इसमें उनके अपने ही समुदाय के असमाजिक तत्व संलिप्त प्रतीत होते हैं क्योंकि उनके समुदाय में अगड़ा-पिछड़ा के भेद उत्पन्न है और वे पिछड़े समुदाय से आते हैं। पूर्व में भी उन्हे भयभीत करने के प्रयास किये जाते रहे हैं।
Related articles across the web
A Mini-ITX Atari 800 Curing sweet potatoes Tiny towns stage some pretty strange food festivals 22-year-old cybersecurity researcher helped thwart unprecedented cyberattack – Nations battle cyberattack damages; UK focuses on hospitals Outstanding performance of Nrityageet 38 paid homage to Arrival Day Watch the Disrupt NY Hackathon demos live right here The Penguins Haunt the Capitals Dreams [Favorite to Win the Cup?] Kochi Metro’s new transgender employees cannot wait to get on board Long Road Distillery partners with Grand Rapids breweries for “Beer City Whisky” release Travis Scott Reportedly Arrested After Arkansas Show