Home एक्सपर्ट मीडिया न्यूज खुद को रोक नहीं पाए समाजसेवी, गरीबों को दिया कंबल

खुद को रोक नहीं पाए समाजसेवी, गरीबों को दिया कंबल

0

हिलसा (चन्द्रकांत)। कनकनाती ठंड से कांप रहे गरीबों के रुह को देख समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव खुद को रोक नहीं पाए। मंगलवार को बाजार बंद रहने के बाबजूद समाजसेवी श्री मानव देर शाम काफी अनुरोध कर एक दुकान खुलवाए।

समाजसेवा के लिए इक्कठे चंदे की राशि से तीन कंबल की खरीददारी कर सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर कनकनाती ठंड से ठिठुर रहे तीन असहायों के बीच वहां मौजूद लोगों के हाथों कंबल का वितरण करवा दिए।

बहरहाल जो भी समाजसेवी श्री मानव के इस व्यवहार को देख हर कोई दंग रह गए। तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। इन्हीं चर्चाओं में सरकारी मुलाजिमों पर भी लोगों ने जमकर छींटाकशी की।

लोगों ने स्पष्ट कहा कि सरकारी लाभ वैसे लोगों को मिलता है जो पूरी तरह से सक्षम है। उसे कहां मिलता जो गरीब और असहाय हैं।

मालूम हो कि मौसम की बेरुखी को देख नगर परिषद द्वारा अलाव जगह-जगह अलाव जलवाने का दावा किया गया, लेकिन सार्वजनिक स्थलों में सुमार रेलवे स्टेशन के पास कहीं अलाव जलते नहीं देखा गया।

ठंड से बचाव के लिए चार सौ कंबल गरीबों के बीच बांटने के लिए एसडीओ द्वारा सीओ को दिया। चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी कंबल का वितरण नहीं किया जा सका।

अभी समाचार प्रेषण तक सूचना है कि देर शाम सीओ द्वारा जहां-तहां कंबल वितरण कर सरकारी कोरम पूरा किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version