एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले में घटिया जलमीनार बनाने वाली कंपनी जेल टेकनो मार्ट पर वार्ड सदस्य सरोज देवी ने सोमवार को नालंदा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।
जिले के धरहरा पंचायत के वार्ड संख्या 1 (मनियामा गांव) के महादलित टोला में सीएम सात निश्चय के तहत बनाये गये बनाया गया 4 फरवरी की रात ध्वस्त हो गया था।
ध्वस्त जलमीनार का पीलर पास के विजेंद्र पासवान के झोपड़ी पर गिरा था, जिसमें उनकी पत्नी प्रमिला देवी घायल हो गई थी।
वार्ड सदस्य सरोज देवी के अनुसार घटिया निर्माण के कारण ही पीलर ध्वस्त हुआ है। यह जलमीनार पांच लाख 35 हजार की राशि से बनाया गया था।
बीडीओ अलख निरंजन के अनुशंसा के बाद घटिया जलमीनार बनाने वाली कंपनी के संचालक पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
बकौल एसएचओ बिगाऊ राम, कंपनी के संचालक मो. राजू और मुंशी नवीन कुमार जो बिहारशरीफ बैगनाबाद के रहने वाले हैं को अभियुक्त बनाया गया है।