Home आस-पड़ोस एसपी ने ग्रामीणों के दावे को नकारा, बोले- 2 की मौत, 2...

एसपी ने ग्रामीणों के दावे को नकारा, बोले- 2 की मौत, 2 क्रिटिकल

0

हिलसा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज/धर्मेंद्र)। हिलसा-चिकसौरा सड़क हादसा के बाद उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने नालंदा एसपी सुधीर पोरिका घटना स्थल पहुंचे।

एसपी ने ग्रामीणों के दावे को नकारते हुए बताया कि उन्हें अभी इस हादसे में दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है और अन्य दो लोगों की हालत क्रिटीकल है।

HILSA HADSA

सड़क पर अनियंत्रित व बिना परमिट के वाहन परिचालन की बाबत एसपी ने कहा कि यह एसडीओ के क्षेत्राधिकार का मामला है। इस पर वे कुछ नहीं कहेगें।

एसपी ने बताया कि उन्हें आज सुबह सूचना मिली कि एक बस जो हिलसा से चिक्सौरा जाता है, वह चमर विगहा के पास रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गया है। बस पलट गया है। उसकी सूचना मिलते ही हिलसा एसडीपीओ और हिलसा एसडीओ घटनास्थल पहुंचे थे।

बता दें कि इस भीषण हादसे के बाद ग्रामीणों ने भारी कोहराम मचाया था और उनका कहना था कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है।

दो मृतक की स्थानीय पहचान के बाद अन्य दो के शब पुलिस-प्रशासन अपने साथ ले गई। इस हादसे में दर्जन भर से उपर यात्रियों के घायल भी हुए, जिनमें कई की हालत चिंताजनक है।

कहते हैं नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका……..

error: Content is protected !!
Exit mobile version