Home आस-पड़ोस एक्सपर्ट मीडिया की पड़ताल में ‘दूल्हा’ 15साल और 17साल की निकली ‘दुल्हन’

एक्सपर्ट मीडिया की पड़ताल में ‘दूल्हा’ 15साल और 17साल की निकली ‘दुल्हन’

नालंदा। शोसल मीडिया पर विगत 14 दिसंबर को  सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहारशरीफ प्रखंड के दीपनगर थानान्तर्गत मघड़ा गांव में  एक कथित दहेज मुक्त विवाह की तस्वीरों का सच सामने आ गया है।

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज की पड़ताल के अनुसार मघड़ा गांव के शीतला मंदिर में जिस कथित प्रेमी युगल की शादी ग्रामीणों ने कराई थी और मीडिया में उसका महिमामंडन किया गया था, वह बिल्कुल नाबालिग जोड़ी है।

BAL VIVAH IN NALANDA 1 1 कथित प्रेमी युगल हिलसा प्रखंड के अकबरपुर ग्राम-पंचायत निवासी है। राजकीय हाई स्कूल अकबरपुर के रिकार्ड के अनुसार कथित प्रेमी युवक अंजनी कुमार के पिता का नाम श्री रामाधीन प्रसाद और माता का नाम श्रीमति इन्दरावती देवी है तथा उसका जन्म तिथि- 10.04.2003 है। इस विद्यालय में उसका नामांकण 6वीं कक्षा में तिथि- 13.05.2013 को हुई थी।

वहीं कथित प्रेमिका सोनम कुमारी के पिता का नाम क्रांति पंडित और माता का नाम अनीता देवी तथा उसकी जन्म तिथि- 05.04.2001 है। राजकीय हाई स्कूल अकबरपुर में 9वीं क्लास में हुई थी।

इस तरह सरकारी आकड़ों में दर्ज रिकार्ड के अनुसार कथित प्रेमी अंजनी कुमार की उम्र आज 24 दिसम्बर 2018 की तारीख में 15 वर्ष 8 महीना 1 दिन होता है। जबकि कथित प्रेमिका सोनम कुमारी की उम्र आज 24 दिसम्बर 2018 की तारीख में 17 वर्ष 19 दिन होता है।

बहरहाल, अब देखना है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की महात्वाकांक्षी दहेज मुक्त विवाह अभियान व अंतर्जातीय विवाह की आड़ में बाल विवाह कराने और उसे अनूठी मिसाल के तौर पर पेश करने वालों में शामिल लोगों के खिलाफ प्रशासन किस तरह की सख्त कार्रवाई करती है?  

error: Content is protected !!
Exit mobile version