Home आस-पड़ोस एक्सपर्ट मीडिया की खबर का असर, वन विभाग ने संभाला मोर्चा

एक्सपर्ट मीडिया की खबर का असर, वन विभाग ने संभाला मोर्चा

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क ने आज सुबह ही नालंदा के राजगीर के जँगलों  में काटी जा रही हरे-भरे पेड़ों के संदर्भ में तस्वीरे और वीडियो जारी करते हुए खबर प्रकाशित की थी।

RAJGIR NEWS 1एक्सपर्ट मीडिया की खबर की संवेदनशीलता को समझकर जिले के वन विभाग के अधिकारी समाचार प्रकाशित होने के तुरंत बाद ही सक्रीय होकर राजगीर में पदस्थापित वनकर्मियों की जमकर क्लास लगाई और जंगल के विभिन्न क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए कई जगहों पर वनकर्मियों की टीम को मोर्चा पर लगा दिया।

इसी क्रम में राजगीर जलादेवी मंदिर के पास आज वन विभाग की पूरी टीम विभागीय दायित्व के निर्वाह में ततपरता से लगी हुई दिखी।

वनों के संरक्षण में विभाग के अधिकारी,कर्मी के साथ स्थानीय समाजसेवियों की भी अहम भूमिका है और इसी सामाजिक सरोकार के तहत एक्सपर्ट मीडिया हर जगह अपनी पैनी नज़र रखती है, क्योंकि हमें और हमारी टीम को भी अपने सामाजिक दायित्व का बोध है।

जिस तरह प्रकृति ने ग्लोबल वार्मिंग और बारिश के अभाव को दर्शाया है। हम सभी वक्त रहते नहीं सचेत हुए और पेड़,पौधे ,प्रकृति की रक्षा को संकल्पित नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी बूँद बूँद को तरसने वाली है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version