नगरनौसा, नालंदा (संवाददाता)। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरबिंद कुमार ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को राजकीय म. वि. बमपुर की प्रधानाध्यपिका स्मिता कुमारी एवं उनके सहयोगी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फौरिक कार्रवाई करने आदेश दिया है।
आवेदन के अनुसार हड़ताल में नहीं गये शिक्षक वि. शि. समिति एवं ग्रामीण अभिभावकों के निर्देशानुसार कॉपी के पन्ना पर अपनी एवं छात्रों की उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।
उलंलेखनीय है कि म.वि. बमपुर की शिक्षिकाओं ने हड़ताल पर गई नेताईन शिक्षिका को लेकर पहले BEEO यानि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से शिकायत की थी लेकिन उसने इस शिकायत को अनदेखा करते हुये उपर शिकायत करने की सलाह दी। इसके प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की गई। इस शिकायत को उन्होंने काफी गंभीरता से लिया और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की जमकर क्लास ली। बीडीओ का कहना था कि जब मामला शिक्षा विभाग के लिये सक्षम थी तो फिर विभागीय स्तर पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
बताते चलें कि नगरनौसा प्रखंड में आधे से अधिक संख्या में नियोजित शिक्षक हड़ताल में नहीं गये हैं। लेकिन कुछ नेता टाइप के शिक्षक दबंगई दिखा रहे हैं। विभिन्न माध्यमों के जरिये धमकियां दे रहे हैं। घरों में जाकर मार-पीट पर उतारु हो रहे हैं।
Related articles across the web
BaT Auction: 1979 Jaguar XJ12 Series 3 at No Reserve Sheriff’s deputies: 2 men shot dead at mall restaurant in Tucson Facebook disrupts suspected spam operation Marion teacher charged with failing to report child abuse, facing lawsuits Mapped: The world’s most (and least) religious countries NEW VIDEO: Alleged Groper Pushes Woman Onto Subway Tracks All-Terrain Vehicle-Related Injuries in Children is a Major Public Health Problem The Justice Department is ditching its lawsuit over North Carolina’s bathroom law Fauxconomics: The Demons’ Hive from Dyson’s Dodecahedron
Comments are closed.