अन्य
    Tuesday, October 15, 2024
    अन्य

      उत्कृष्ट कार्य के लिये रेलवे टेक्नीशियन को मिला पुरस्कार

      सरिया(आसिफ अंसारी)। PWI हज़ारीबाग़ रोड में पदास्थापित सीनियर टेक्नीशियन नरेश कुमार कुशवाहा के कार्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर हाजीपुर के जी. एम. डी. के. गोयन ने उन्हें पुरष्कृत किया है।

      इस संबंध में टेक्नीशियन नरेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में 62 वाँ रेल सप्ताह आयोजित थी। जहां हाजीपुर जोन के सभी डिवीज़न से उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

      इस दौरान रेल मंडल धनबाद के अंतर्गत  PWI हज़ारीबाग़ रोड के क्षेत्राधिकार अंतर्गत रेल पथ, पुल-पुलिया, क्रासिंग, पॉइंट आदि का बेहतरीन तरीके से रख-रखाव किया गया है। इसे लेकर जी एम श्री गोयन द्वारा उन्हें विशिस्ट सेवा प्रमाण पत्र, उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 2500 रुपये पुरुष्कार राशि प्रदान की गई है।

      उन्हें सम्मानित किए जाने को लेकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है। वरीय अनुभाग अभियंता एस के गंगोपाध्याय ने कहा कि श्री कुशवाहा द्वारा कार्य के प्रति समर्पण भावना अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

      अपेक्षा की गई है कि रेल उत्पादकता के क्षेत्र में इनका उत्कृष्ट योगदान मिलता रहेगा।बधाई देने वालों में स्टेशन प्रबंधक चंद्र मोहन पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार नीरज, राजेश कुमार, प्रभाष चंद्र, रामावतार पांडेय आदि के नाम शामिल हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!