Home देश अनुसंधान करने गया जा रहे दारोगा की मानपुर स्टेशन पर ट्रेन से...

अनुसंधान करने गया जा रहे दारोगा की मानपुर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत

0

ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण मानपुर स्टेशन पर वह ट्रेन से गिर गये। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये…”

नवादा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। वारिसलीगंज थाना में पदस्थापित दारोगा मो दिलशाद अहमद की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। दारोगा दिलशाद रोहतास जिला के बिक्रमगंज के रहने वाले थे।

खबर है कि दारोगा दिलशाद वारिसलीगंज थाना में दर्ज एटीएम फ्रॉड की एक मामले का अनुसंधान करने 63317 मेमो ट्रेन से गया जा रहे थे।

tren se mautट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण मानपुर स्टेशन पर वह ट्रेन से गिर गये। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत मेडिकल कॉलेज में हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंसपेक्टर बिनोद कुमार मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंच घटना की जानकारी लिये।

उन्होंने बताया कि मौत की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन मगध मेडिकल कॉलेज गया पहंचे। जहां पोस्टमार्टम के पश्चात शव को अपने गांव ले गये।

घटना पर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर बिनोद कुमार, पुअनि नित्यानंद शर्मा, पुअनि रूदल ठाकुर, पुअनि शिवशंकर ठाकुर, सअनि मिथिलेश कुमार तथा ललन राम सहित अन्य थाना कर्मी ने गहरी दुःख व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया तथा इस दुखद घड़ी में परिजन को धैर्य रखने की भी सलाह दिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version