Home झारखंड अनुशासन और समर्पण की भावना से होती है राष्ट्र की प्रगति :राज्यपाल

अनुशासन और समर्पण की भावना से होती है राष्ट्र की प्रगति :राज्यपाल

0

रांची।  अनुशासन एवं समर्पण की भावना से कार्य करने पर ही राष्ट्र व राज्य की प्रगति होती है। हमारे देश के युवा छात्र-छात्रायें एनसीसी में सम्मिलित होकर अपनी ऊर्जा व सोच को सृजनात्मक व सकारात्मक दिशा प्रदान कर रहे हैं।

उक्त बातें महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज भवन में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर नई दिल्ली में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुये कहीं।

ncc governer 2महामहिम ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि युवा शक्ति से हमें बड़ी आशायें हैं। एनसीसी का गठन का उद्देश्य इस दिशा में अत्यन्त ही सराहनीय है। इसके माध्यम से युवाओं का व्यक्तित्व विकास के साथ उच्च चरित्र, आदर्श तथा एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना विकसित होती है। उन्हें अनुशासन में रहकर अपने राष्ट्र एवं समाज के लिए सार्थक काम करने हेतु प्रेरित किया जाता है, ताकि किसी भी संकट के समय वे समर्पित होकर सक्रियता से काम कर सकें। एनसीसी युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को और बढ़ाने का काम करता है।

 महामहिम ने कहा कि एनसीसी के कैडेट्स पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के कई कार्यक्रमों यथा- रक्तदान, व्यस्क साक्षरता, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन और स्वच्छ भारत अभियान जैसे जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

उन्होंने सभी को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि आप नयी-नयी बुलन्दियों को छूते रहें और सभी युवाओं के समक्ष बेहतर उदाहरण पेश करें। इस अवसर पर राज्यपाल ने एनएसएस के भी स्वयंसेवकों, जिन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में परेड कार्यक्रम में भाग लिया था, उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्वागत भाषण करते हुए अपर महानिदेशक, बिहार एवं झारखंड निदेशालय मेजर जनरल शामी सवरवाल ने एनसीसी के गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर राज्यपाल ने गुलषन कुमार तिवारी, राकेष कुमार महतो, रवि प्रकाष गौड़, उमेष कुमार प्रजापति, रौषन कुमार, रिजवान हाषमी, जितेन्द्र कुम्हकार, अभिषेक कुमार, अभिषेक, श्रवण कुमार महतो, करमा सोरेन, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, परमानन्द कौषिक, रिंकू, प्रजा सिंह, मयूरी कुमारी, प्रीति गिरि, सविना हेमरोम, सुनीता कुमारी, सुभद्रा कुमारी पासवान, सिमरन पाण्डेय, रूद्राणी कुमारी, रानी मुखर्जी, कुत्वी नाथ, आरती, नेनी कुमारी, अर्पणा, राखी कुमारी, सलमा सुरीन, खुषबू कुमारी, सूरत चैधरी, रोहित सिंह, एतवारी माँझी, रमेष कुमार सोरेंग, गुरमीत सिंह, मनीश शर्मा, गुलाब कुमार, धनंजय महतो को सम्मानित किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version