अन्य
    Friday, November 1, 2024
    अन्य

      अडानी की जन सुनवाई में बवंडर, माहौल तनावपूर्ण

      गोड्डा। अडानी पावर प्लान्ट को लेकर आयोजित जन सुनवाई में भारी बवंडर देखने को मिला। बेहद तनावपूर्ण माहौल में गोड्डा जिले के मोतिया और बक्सरा में अधूरे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं कार्यक्रम स्थल पर सभी रैयतों और ग्रामीणों को प्रवेश न मिलने के कारण तीखी झड़प होते देखा गया।

      दोनों कार्यक्रम स्थल पर दिन के 9 बजे से ही रैयतों और स्थानीय लोगों का आना प्रारंभ हो चुका था, मगर मुख्य द्वार पर अधिकांश रैयतों और स्थानीय लोगों को प्रवेश से रोका गया, जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया।

      सुरक्षा व्यवस्था में जुटी पुलिस और रैयतों के बीच नोंक-झोंक और झड़प होने लगी जो देखते ही देखते उग्र हो गई। दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी, तीखी नोंक-झोंक में कई लोग और पुलिस घायल हो गए। पुलिसिया दबीस में उग्र ग्रामिणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी गया।

      घटना के तुरंत बाद मोतिया पहुंचे झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने अधिकारियों से मुलाकात की तथा कार्यक्रम की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया। वहीं रैयत ग्रामीण हाथ में तख्ती लिए अडानी कम्पनी और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध करते नजर आए।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!